The investigation of Sushant Singh Rajput case is moving fast. The team of Enforcement Directorate, CBI and Bureau of Narcotics Control is in action. Deepika Padukone is the biggest figure among the names surfaced in the drugs case. He is one of Bollywood's A-lister actresses. Deepika Padukone will be questioned on September 26 in the drugs case. Deepika, responding to the NCB summons, said that she will not go to the NCB office on Friday. She will reach office on Saturday. On Thursday, NCB questioned fashion designer Simone Khambata. Now on Friday, the famous directors of Dharma Production, Kshitij Prasad, Rakulpreet Singh and Karishma Prakash will be questioned. Sara Ali Khan and Shraddha Kapoor will be questioned on 26 September. And big news of the day.
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम एक्शन में है. ड्रग्स मामले में सामने आए नामों में से दीपिका पादुकोण सबसे बड़ी शख्सियत हैं. वे बॉलीवुड की ए-लिस्टर एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण से 26 सितंबर को पूछताछ की जाएगी. दीपिका ने एनसीबी के समन का जवाब देते हुए बताया कि वो शुक्रवार को एनसीबी दफ्तर नहीं जाएंगी. वो शनिवार को ऑफिस पहुंचेंगी. वहीं गुरुवार को फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा से NCB ने पूछताछ की. अब शुक्रवार को धर्मा प्रोडक्शन के मशहूर डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद, रकुलप्रीत सिंह और करिश्मा प्रकाश से पूछताछ होगी. वहीं सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को 26 सितम्बर को पूछताछ होगी. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#DrugsCase #BigNews #OneindiaHindi